रांची | अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, प्रवक्ता संजय सर्राफ, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री ललित कुमार पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने मारवाड़ी सहायक समिति के सत्र 2023- 2025 के निर्वाचन में विजयी हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज चौधरी एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हुए कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में मारवाड़ी सहायक समिति का चौमुखी विकास हो एवं समिति प्रगति के पद पर अग्रसर रहे। तथा सामाजिक कार्यों मे भी तेजी आएगी। मनोज चौधरी अग्रवाल सभा के सचिव पद पर भी आसीन हैं। उनकी टीम में विजयी हासिल करने वालों में उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया, एवं कौशल राजगढ़िया,सचिव रमन बोढा, उप सचिव अजय डीडवानिया एवं विजय कुमार खोवाल, कोषाध्यक्ष किशन कुमार पोद्दार, एवं 20 कार्यकारणी सदस्य शामिल है।