समाचार लिखे जाने तक पुलिस की खोजी टीम को शव प्राप्त नही हुआ था
रांची | हुंडरू फॉल में बिहार के राजगीर का युवक शुभम कुमार सोमवार को बह गया। घटना सोमवार दोप 4 बजे संध्या की है।
युवक कार में सवार होकर हुंडरू फॉल घुमने पहुंचा था।फॉल के ऊपर बह रहे पानी में स्नान कर रहा था। उसी क्रम में पैर फिसल गया और देखते ही देखते फॉल में बह गया ।इधर, उसे बहता देख उसके पांच साथी गाड़ी लेकर फरार हो गए। सिकिदिरी पुलिस ने गाड़ी को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। पुलिस फॉल में बहे युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है। फॉल में तैनात पर्यटन मित्र ने स्नान करने से मना किया था। इसके बावजूद पानी में उतरकर वह युवक स्नान कर रहा था। पिछले दो दिनों से लगातार जारी बरसा के कारण फाल मे पानी काफी भरा हुआ था।कल सुबह पुलिस और एन डी आर एफ पुनः शव की खोज करेगा।