बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अरुणनगर के द्वारा संघ कार्यालय योद्धा नगर में भारत माता आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सभी स्वयंसेवक परिवार और मोहल्ला की माताएं बहनें व बच्चें अपने साथ आरती में दीपक की थाली साथ में लाई थीं जिससे मां भारती की आरती किया गया,भारत माता कि आरती से पहले प्रांत से आएं संघ के प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान उपेंद्र भाई त्यागी जी का ओजश्वी पूर्ण उद्बोधन हुआ जिसमे उन्होंने कहा कि आज जरूरी है की सभी माताएं बहनें अपने बच्चों को सुसंस्कारी बनाएं जिससे बच्चें समाज को कुछ दिशा देखा पाएं अपने घर के बच्चे जब भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,लाला लाजपत राय, खुदीराम बोस, वीर अभिमन्यु , ध्रुव जैसे अनेकों महापुरषों को जानेंगे उनसे प्रेरणा लेंगे तब अपने घर के बच्चें भारत माता को अखंड भारत की ओर ले जाएंगे। आज जरूरी है सभी लोग आपस में घर पर एक साथ भोजन करें, आपस में अपनी बातों को एक दूसरे से कहें, एक घर में रह कर आपस में जो दूरी बनती जा रही है उसको मिटाया जा सके। और अंत में भारत माता की जय घोष के साथ, ॐ जय भारत माता मईया जय भारत माता आरती के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई। जिला कार्यवाह भानु सिंह, नगर कार्यवाह बजरंगी प्रसाद, अनुज सिंह, सौरभ कुमार, विश्वनाथ कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।