कतरास रेलवे ग्राउंड में सब्जी फल विक्रेता संघ के अध्यछ ने किया बैठक

0 Comments

सुनील बर्मन

कतरास । सब्जी फल विक्रेता संघ ने गुरुवार को कतरास रेलवे ग्राउंड में बैठक किया। बैठक में सभी सब्जी बाजार के दुकानदारों ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुये अध्यछ मंजर आलम ने कहा कि सभी दुकानदार रेलवे मैदान में दुकान लगाने को तैयार है।कतरास पुलिस सड़क पर लग रहे दुकान सड़क पर नही लगने दे। फल सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजर आलम ने कहा कोरोना महामारी से बचाव के लिये जिला प्रशासन के आदेशानुसार सभी फल , सब्जी के दुकानदार रेलवे ग्राउंड में अपनी अपनी दुकान लगाने को तैयार है मगर कुछ लोग मुख्य सड़क पर दुकान या ठेला लगा देते है।इसलिये जिला प्रशासन से आग्रह है मुख्य सड़क पर ठेला नही लगने दे।नही तो हमसब भी बाध्य होकर पुनः अपने अपने निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने को विवश हो जायेंगे।क्योकि कोई भी खरीददार रेलवे ग्राउंड नही जाना चाहता है। जब लोगो को सड़क पर ही सब्जी फल ठेला पर मिल जाता है तो सब्जी मंडी कोई क्यो आएगा। । बैठक में मो वाहिद, मो बदरूद्दीन, गुड्डू साव,संजय रवानी,गुड्डू केशरी,काशरश शेख,रबिन्द्र गुप्ता,दिवेश केशरी,अंजू देवी,सद्दाम राइस,मो गुलाम, मो अफरोज ,संजय केशरी,विजय, चिंटू,,फरीद,राजेश सहित अन्य लोग शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *