धनबाद | सिटी सेंटर स्थित गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष महेश चंद्र भगत ने कहा कि गांधीजी सत्य,अहिंसा और उपवास आज भी प्रासंगिक है और गांधीवाद के सहारे ही देश की समस्याओं का समाधान है। नारी शक्ति सेना द्वारा बैंक मोड़ स्थित हारमोनी हाइट्स में महिला अध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने गांधी जयंती मनाया और कहा कि गांधी जी के विचार को अपनाने से समाज देश और संस्कृति की रक्षा की जा सकती है।
संजय जायसवाल ने कहा कि भारत को दुनिया गांधी के देश के रूप में जानती है और उनके विचार से प्रेरणा लेते हैं।
इस अवसर पर सुरेश जायसवाल,मनोज जायसवाल,मनोज भगत,अरुण जायसवाल,सुमित कुमार,अमित कुमार शरण,अजय भगत,विजय भगत,गौतम कुमार,मनोरमा जायसवाल,मनीषा भगत, सुनैयाना भगत, अनिता जायसवाल,सुनेखा भगत,इंदु भगत,मधु जायसवाल,दीपा जायसवाल आदि शामिल थे ।