पतंजलि योग समिति की ओर से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद। एक साथ कार्यक्रम को लेकर आज भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति की ओर से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सारे पदाधिकारी योग-शिक्षक कार्यकर्ताओं ने मिलकर सूर्य मंदिर परिसर एवं छठ घाट का सफाई अभियान किया गया। प्रातः काल योग सत्र एवं 10:00 बजे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विनोद आर्य, पतंजलि महिला प्रभारी ममता गुप्ता , भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजीव गुप्ता , युवा सह प्रभारी भोला-विकास , भारत स्वाभिमान सह प्रभारी अजय , सक्रिय योग शिक्षक जितेंद्र गुप्ता , ओबरा भारत स्वाभिमान प्रखंड प्रभारी मदन , सुशील पांडे , बलराम , महेंद्र , व्यास जी,राम जी बाबू, शंभू प्रसाद गुप्ता, कृष्ण प्रसाद साथ ही आज के इससे कार्यक्रम में बहनों की बहुत बड़ी भागीदारी रही जिसमें महिला संगठन मंत्री लाली गुप्ता ,कोषाध्यक्ष बाली ,मीडिया प्रभारी सुजाता जी,सह प्रभारी मनीषा गुप्ता , योग शिक्षिका ममता ,इत्यादि लोगों ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किए।
कूड़ा मुक्त भारत का सपना होगा साकार! क्योंकि यही होगी हमारे भारत की असली पहचान।
जयहिंद वन्दे मातरम भारत माता की जय।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *