बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | यह बातें रविवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के प्रभारी जिला जज सह स्पेशल पोक्सो जज मितु सिंह ने स्वच्छता अभियान के दौरान दुसरे दिन कहीं,
व्यवहार न्यायालय में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत दुसरे दिन भी न्यायधीशों और अधिवक्ताओं तथा न्यायलय कर्मी ने साफ सफाई अभियान चलाया और न्यायधीशों ने स्वयं झाड़ू लगा कर स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित किया, प्रभारी जिला जज सह स्पेशल पोक्सो जज मितु सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक बरसात हो रही है जिससे बरसात जनित रोगों की प्रसार की अधिक संभावना को खत्म करने के लिए स्वच्छता अभियान आवश्यक है, डेंगू से खुद बचें और अपने शहर को बचाएं, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय पुनीत कुमार गर्ग ने कहा कि स्वच्छता से हम सब तन मन स्वस्थ महसूस करते हैं जिससे सकारात्मक ऊर्जा और सोच से लोगों के व्यक्तित्व का विकास होता है, जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सुकूल राम ने कहा कि स्वच्छता अभियान का क्षणिक नहीं दुरगामी परिणाम होते हैं और इससे व्यक्तिगत और सामाजिक बहुत लाभ है आप सभी अपने बच्चों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करते रहे, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि न्यायालय परिसर सहित जिला के साफ सफाई का प्राथमिकता हर नागरिक का कर्तव्य है डेंगू के भयावहता को देखते हुए यह अति आवश्यक हो गया है कि प्रतिदिन अपने आस पास साफ़ सफाई पर ध्यान दें,इस अवसर पर उपस्थित थे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनन्द भूषण, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, न्यायकर्ता शोभा, जिला विधिक संघ अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह, रामनरेश प्रसाद, सतीश कुमार स्नेही, अभिनंदन कुमार, न्यायलय कर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।