हनुमान चालीसा का पाठ देखने को मिल रहा है भव्या चमत्कार


बेरमो/राजेश मिश्रा


बेरमो/बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा ४ नंबर वर्षो पुराना दुर्गा मंडप के प्रांगण में स्थित श्री हनुमान जी का मंदिर स्थित है इस मंदिर के वरिष्ठ पुजारी श्री गुप्तेश्वर पांडे जी एवं रवि कुमार पांडे ने मंदिर के कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए इस मंदिर से जुड़े कई विख्यात बातें बताएं, तथा पुरोहित ने बोले हिन्दू धर्म एक जागृत रूहानी और रहस्यों से भरा धर्म है । हिंदू धर्म की हर परम्परा रीति-रिवाज , सिद्धांत, दर्शन आदि सभी में ज्ञान और विज्ञान के रहस्य छिपे हुए हैं.और इसी में भगवान बजरंग बलि की पूजा का एक बिशेस महत्त्व है
चारों जुग प्रताप तुम्हारा है परसिद्दी जगत उज़्जियारा।
श्री हनुमान चालीसा की जय हो हनुमान जी का प्रताप चारों युगों में रहा है और आगे भी रहेगा क्योंकि वह अजर अमर है। उन्हें अमरत्त्व का वरदान मिला हुआ है वे जब तक चाहे शरीर में रहकर इस धरती पर मौजूद रह सकते हैं सिर्फ इस बात के लिए ही हनुमान चालीसा का आधुनिक दुनिया में महत्व नहीं बढ़ जाता बल्कि इसलिए कि पूरे ब्रह्मांड में हनुमान जी एकमात्र ऐसे देवता है जिनकी भक्ति से हर तरह के संकट तुरंत ही हल हो जाते हैं और यह एक चमत्कारी सत्य है श्री हनुमान चालीसा के महान कवि तुलसीदास ने लिखा था हनुमान जी पर कई चालीसा और कई स्तुति लिखी गई और इस लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का विशेष महत्व इस आधुनिक युग में है। पुजारी रवि पांडे ने कहे की जब से इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को संपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है तब से क्षेत्र में सुख शांति और क्षेत्र की वृद्धि भी देखी जा रही है लोगों में विभिन्न प्रकार के चमत्कारी देखे जा रहे हैं इस मंदिर में दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त जन अपने तन मन धन से पूजा अर्चना करने आते हैं और सभी का मनोकामना भगवान हनुमान जी पूर्ण करते है, जिसके वजह से क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *