बेंगाबाद । आजसू पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बुधवार को प्रखंड परिसर में आयोजित की गयी । कार्यक्रम की अगुवाई केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने किया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उमाकांत रजक , आजसु केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा, जिला सह सांसद प्रतिनिधि गुडू यादव , प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो , मुखिया सुधिर रजवार , जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा , सुनील पंडित , बिंदु मंडल , अजीत कुमार के अलावे पांच हजार से अधिक की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे । मौके पर उमाकांत रजक ने कहा झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सिमा पर है सरकारी अस्पताल, पीडिएस अन्य चिजो में भारी लुट है । सरकार ने लोगो से वादा किया था सभी को आवास मिलेगा लेकिन ये भी फेल साबित हो रहा है । इसलिए भरष्टाचार को दूर करना है तो लोकर उम्मीदवार अर्जुन बैठा को गाडेय विधानसभा से विधायक बनावें तभी समस्याये दूर हो सकती है । केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने भी सरकार के खिलाफ भरष्टाचार को एक एक कर गिनाया । कहा नल जल योजना , पीडिएस , स्वास्थय में भारी लुट मची है ।कहा आजसू पार्टी आपको यह विश्वास दिलाती है की आपके आवदेन को लेकर संबंधित विभाग से मिल कर आपकी समस्या को हल करने का सत प्रतिशत प्रयास करेगी ।