जलजमाव से नारकीय बना है शहर के शाहपुर अंबेडकर नगर,लोगों के घरों से निकलना हुआ बेहाल

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |

औरंगाबाद | औरंगाबाद नगर परिषद के दो वार्ड जलमग्न हो गया है। शहर के सबसे पुराना मोहल्ला शाहपुर अंबेडकर नगर में बहुत दिनों से सड़कों पर पानी जमा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। यह जल जमाव का मामला करीब 4 वर्षों से नगर परिषद के वार्ड नं० 14 और 27 में समस्या उत्पन्न हो रही है।

शहर के शाहपुर अंबेडकर नगर के गली-मोहल्ले में जमा पानी अब महामारी का रूप लेने लगा है। मोहल्ल में महीना भर से अधिक समय से सड़क और चारों ओर पानी जमा हुआ है। जमा पानी का रंग काला पड़ता जा रहा है और उत्पन्न बदबू से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पानी का यह रूप देखकर लोगों को बीमारी की आशंका और महामारी का डर सताने लगा है। नगर पालिका द्वारा भीषण जलजमाव वाले अधिकांश मोहल्ले से पानी की निकास तो कर दिया गया है। लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में जहां पानी जमा है वहा नगर पालिका का ध्यान नही गया है । घर से निकलते ही लोगों को गंदे और बदबूदार पानी में ही पैर रखना पड़ता है। वहीं घर के चारों ओर गंदा पानी भरा हुआ है। दिनभर पानी के बीच से आवाजाही करने और गंदे पानी और बदबू से मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया सहित डायरिया जैसी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है।

ऐसे में लोगों की चिता बढ़ी हुई है कि आखिर करें भी तो क्या करें। शहर के शाहपुर मोहल्ला के निचले हिस्से में अब भी पानी जमा हुआ है।
इस समस्या की ओर जिम्मेदार नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि नगर पालिका का चुनाव के समय प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों ने वोट के बदलने जल जमाव दुर कराने का आश्वासन दिया था। चुनाव बीतने और जीतने के बाद भी किसी ने भी अपने वादे का ख्याल नहीं रखा है। बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव से पैदा हुई समस्या को देखकर लोगों के वादे याद आने लगे हैं। उसको याद करके लोग कोसने से भी पीछे नहीं है। चाहे नगर पालिका अध्यक्ष हों, या वार्ड पार्षद हो।
नेताओं ने चुनाव के समय लगे विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान यहा की जनता से जल जमाव दुर कराने का वादा कर चुके हैं। लेकिन वादे पर अमल इन लोगों ने आज तक नहीं किया। इससे मोहल्लेवासी सड़क और घर के चारो ओर जल जमाव की समस्या को आज तक जूझते चले आ रहे हैं।

ना ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए ना फॉगिग करवाया जा रहा है। शहर में रहते हुए पानी के बीच जीवनयापन कर रहे लोगों में नगर प्रशासन का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग नगर पालिका के कार्यशैली को कोस रहे हैं। गंदे पानी से उत्पन्न होती है कई बीमारी::

गंदे बारिश का पानी एक जगह जमा होने से कई बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। गंदे पानी के कारण मच्छर जनित रोग हो सकता है। अभी के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी गंदे पानी में रहने वाले मच्छर से ही उत्पन्न होती है। इसलिए लोगों के सजग रहने की जरूरत है। पानी के बीच बसे लोगों को कमरे को बंद रखना चाहिए ताकि मच्छर प्रवेश नहीं कर पाए। हो सके तो पानी में ब्लीचिग पाउडर या चूना का छिड़काव करना चाहिए। जिससे पानी साफ होता है और मच्छर का लार्वा पनप नहीं पाता है।

नगर पालिका नहीं दे रहा ध्यान::

बारिश का जमा पानी अब बदबू देने लगा है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान है ।
नगर पालिका के ध्यान नहीं देने का कारण आज यह स्थिति बनी हुई है।
शहर हर मुहल्ले में नालों का जाल बिछा हुआ है स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नाला से जल निकासी होता तो ये समस्या उत्पन्न नहीं होती। मुहल्ला वासियों ने बताया कि जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से शाहपुर अंबेडकर नगर के सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है।
बताया कि सड़क पर घुटना भर पानी लगा है। इस पानी की निकासी का कोई उपाय नगर परिषद नहीं कर रहा है।
इधर शहर के जितने भी नाले हैं उनमें जाम की समस्या है। कई जगहों पर बिन बारिश के भी जल जमाव की समस्या है। लेकिन नगर परिषद इस ओर गंभीर नहीं है और नाहीं साफ सफाई की उचित व्यवस्था ही कि जा रही। इस व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के प्रति क्षेत्र के लोगों में आक्रोश उत्पन्न होता जा रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *