बेंगाबाद से मृगेंद्र सिंह की रिपोर्ट |
बेंगाबाद । संवाददाता : चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी में मंगलवार को मेरी माट्टी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की गयी कार्यक्रम की अगुवाई मूखिया मो शमीम ने किया । मौके पर मुखिया मो शमीम , रंजीत सिंह , शंभु ठाकुर , कैलाश दास , गोपी मंडल , धनराज मंडल , दीपक दास , मो इरसाद , मो जइमुरूदीन सोहराब , बारिक , अबताब , दयाल मंडल , भरत दास सहित भारी संख्या में लोग थे । मुखिया मो शमीम ने कहा सरकार का जो कार्यक्रम है हमारा देश मेरा मिटटी इस कार्यक्रम को पंचायत के प्रत्येक गांव के घरों से मिट्टी लेना है साथ ही मिट्टी इकठा कर ब्लाक में भेजने का काम करेगें । इसकी शुरूवात मुंडहरी गांव से शुरू हुई । मुखिया ने पंचायत वासियों से इस कार्य में सहयोग करने की बात कही । यह कार्यकम 30 सितबंर चक चलेगा । इसे सफल बनाने आदि पर चर्चा की गयी ।