गया। पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने पितृपक्ष मेला 2023 तैयारियों को लेकर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ बैठक कर मुख्य सड़कों का निरीक्षण भी किया है। विधायक ने कहा कि पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर गांधी मैदान से सिविल लाइन थाना होते हुए जिला स्कूल से राजेंद्र आश्रम से रामसागर तलाव होते चांद चौरा साथ ही एन एच 83 चाकंद से सिकारिया मोड़।काशीनाथ मोड़ से समाहरणालय तक भ्रमण के क्रम में कई स्थानों पर गड्ढे एवं क्षतिग्रस्त सड़कें देखी गई है। इसके साथ ही एन एच 83 लेफ़्ट आउट पार्सन फॉरलेनिंग का भी निरीक्षण किया बता दें कि एन एच 83 में बेला गंज से पुरानी बाजार पथ जो है उसमें 1.9 किलोमीटर चौड़ीकरण एवं मजबूती करण हो रहा है। चाकंद से रामशिला,काशीनाथ मोड़,सिकरिया मोड़ से एन एच 82 जंक्शन गेट नं 5 तक 17.226 किलोमीटर चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का कार्य चल रहा है।जिसमें 7 मीटर दोनो तरफ चौड़ीकरण होगा व 1.5 मीटर का डिवाइडर साथ ही फ्लैंक में हार्ड सोल्ड्रिंग के रूप में पेभर ब्लॉक लगाया जाएगा।डिवाइडर के बीच पौधारोपण होगा। चौड़ीकरण के दौरान जो वृक्ष सड़क के चौड़ाई में आएंगे जिसका व्यास 900 एम एम रहेगा उसको दूसरी तरफ पुनः रोपण किया जाएगा।कार्य के 9 माह बीत गए हैं।शेष 15 माह बचे हैं 15 माह बाद मगध वासियोंं को जाम से निजात मिलेगा।26 जल निकासी के व्यवस्था हेतु पुल पुलिया बनाए जायेंगे। इसके साथ ही विधायक ने बताया कि विष्णुपद मंदिर से जुड़ने वाली सभी सड़कों का कालीकरण किया जा चुका है।अभियंताओं ने बताया कि शेष सभी सड़कों का मरम्मती सहित खराब पथांसो का पूर्णस्थापन का कार्य मेला प्रारंभ होने के पूर्व करा लिए जाएंगे।गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शेरघाटी पथ प्रमंडल में 1 सड़क व अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, कटारी रेल ब्रिज होते हुए डेल्हा बस अड्डा तक सड़क पर काफी गड्ढे व क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अन सड़कों का अविलंब पुर्णस्थापन व कालीकरण करने का सरकार से मांग करता हूं ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो । साथ ही साथ बुडको के द्वारा पीने के पानी की पाइप बिछाने के क्रम में अधिकांश सड़कों का खुदाई करने के बाद पुनर्स्थापना, कालीकरण,पक्कीकरण नहीं होने से गया जिला के लाखों यात्रियों पर्यटकों का आवागमन में काफी सुविधा हो रही है यदि इस सड़कों का पुनर्स्थापना नहीं हुआ तो बुडको के अधिकारियों पर सरकार से कार्यवाही करने का मांग करता हूं। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि गया शहर पटना महानगर के तर्ज पर धूल रहित करने के लिए पथ के दोनों तरफ के फ्लाइंग को हार्ड सोल्डरिंग एवं पेपर ब्लॉक लगाने के लिए राज्य सरकार से मांग करता हूं। इसमौके पर शंभू यादव, शिवनारायण ,प्रेमसागर, धीरज रौनीयार राजेश मस्तान, जेपी यादव, कौशलेंद्र , गोपाल पासवान, ऋषि लोहानी ,अमित लोहानी, कुंजन मिश्रा, दिलीप ,जितेंद्र यादव ,डॉक्टर राजकुमार ,मंटू गुप्ता आदि मौजूद रहे।