बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में नौ दिवसीय गणेश महोत्सव के पांचवें दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी, समाजसेवी राम पुकार ओझा, राणा सुनील सिंह, आचार्य प्रेमचंद पांडेय एवं संचालक राजेश रंजन ने दीप प्रज्वलित करके किया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। बच्चों में बचपन से ही कंप्टीशन की भावना बरकरार हो जाती है और वे पढ़ाई में विशेष ध्यान देने लगते हैं। विदित हो कि लगातार 11वर्षों से गणेश पूजा के आयोजन में प्रतिवर्ष क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती रही है प्रायोजक की भूमिका युवा सामाजिक संस्था द्वारा निभाई जाती है।मौके पर अध्यक्ष शुभम गुप्ता, सचिव लव कुमार शर्मा, शिक्षक रविकांत कुमार की विशेष सहभागिता रही। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 5, 6 ,7 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।