गिरिडीह।बेंगाबाद । संवाददाता : नगर भवन में राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौदरी की अध्यक्षता में मुखिया संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धाटन राज्य खाध आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर के अलावे अन्य अधिकारियों व पंचायत के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के सफल बातो को लेकर सबंधित मुखियाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । साथ ही झारखंड राज्य खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ से ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो को जोडकर लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा झारखंड राज्य खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन , विधालय में मिलने वाले मध्याहन भोजन आंगनबाडी केंद्रों में मिलने वाले खाद सामग्री यादि चिजों की जानकारी दी गयी । साथ ही उन्होंने खाध सुरक्षा अधिनियम के संबधित नियमों का आम जनमानस किस प्रकार से लाभ ले सके । यदि कोई शिकायत है तो कहां पर और कैसे करें सहित कई अहम बिंदुओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान कई मुखियाओ ने अपनी अपनी पंचायतो के पीडिएस डीलर के मनमानी करने सहित कई शिकायतों के बारे में अध्यक्ष को जानकारी दी । मौके पर अधिकारी के अलावे जिले भर के मुखिया संवाद कार्यक्रम में उपस्थित थे ।