धनबाद / भुली । धनबाद में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को लागू कराने के लिए मंगलवार को भुली क्षेत्र में मास्क अप अभियान के तहत अक्षय कुमार के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया।
भुली झारखंड मोड रोड पर क्षेत्रीय अस्पताल के समीप सड़क पर जो बिना मास्क के पाए गए उन लोगों को कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया गया। बाइक पर बैठे लोगों को भी उठक बैठक कराया गया जो सही तरीके से मास्क नही पहने हुए थे।
अक्षय कुमार ने लोगों को हिदायत दे कर छोड़ा की कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क सही तरीके से पहने और कोरोना के खतरे को कम करें।
Categories: