बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
गुरूवार को सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जम्होर पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के निमित्त आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रदीप कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस क्रम में सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य का जांच किया गया कुछ के स्वास्थ्य में कमी पाए जाने पर उन्हें दवा दी गई एवं स्वास्थ्य के प्रति कैसे सचेत रहें इसकी जानकारी दी गई। साथ ही साथ सभी को संकल्प दिलाया गया कि वह सफाई को अच्छे ढंग से मूर्त रूप प्रदान करेंगे एवं सभी लोगों से सफाई से रहने के लिए प्रेरित करेंगे। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ शाहीन अख्तर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।