बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
ओबरा प्रखंड स्थित अमिलौना पंचायत के गुलजार विगहा ग्राम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का शुभारंभ अमिलौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मोनी सिंह, पंचायत समिति सदस्य मुकेश सिंह शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव जिला सहायक ट्रस्टी नवनीत कुमार एवं कामेश्वर राम ने संयुक्त रूप से किया। मस्तीचक छपरा से आए हुए चिकित्सकों द्वारा सैकड़ो मरीजों के नेत्र की जांच की गई। जिनके आंख में खामियां पाई गई उन्हें दवा दिया गया एवं जिनके मोतियाबिंद पाए गए उन्हें चिन्हित किया गया। ग्रामीणों ने इस शिविर के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। विदित हो कि गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा पूरे जिले में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इस तरह के शिविर कभी आयोजन नहीं होते थे वहां भी इस जांच दल द्वारा जरूरतमंदों के बीच नेत्र जांच किया जा रहा है।