बेंगाबाद:भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर देश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी स्थानीय मुखिया सुनीता देवी एवं भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने छोटकी खरगडीहा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा की महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्य नमन हेतु भारत के सभी नागरिकों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की इस अभियान का उद्देश्य अगले 5 वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। कहा कि स्वच्छता से अनेकों बीमारियां दूर होती हैं हम सब को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारे देशवासी स्वस्थ एवं निरोगी रहे। छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि साफ सफाई रहने से बीमारियां दूर रहती हैं और घर मोहल्ले में सुंदरता दिखाई देती है। भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि छोटकी खरगडीहा वासियों से अपील है कि अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, जिससे छोटकी खरगडीहा के आसपास साफ एवं स्वच्छ रहे । मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।