झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव बिनोद पाण्डे की अध्यक्षता में गुमला,लोहरदगा के विस्तारित जिला समिति की बैठक सम्पन्न
रांची : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज गुमला एवं लोहरदगा जिला समिति की विस्तारित बैठक (गुमला एवं लोहरदगा जिला अंतर्गत केन्द्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं सचिव सहित) पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में रांची के हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में सम्पन्न हुई। बैठक में शामिल सभी सदस्यों के साथ क्रमशः गुमला एवं लोहरदगा जिला में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई साथ ही जिला समिति द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का आकलन किया गया। जिला समिति द्वारा आम जनों के हित मे जिला समिति द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारी तथा सदस्यों को झारखंड सरकार द्वारा जनहित में लाए गए योजनाओं की जानकारी देते हुए आम जनों तक योजनाओ को पहुँचाने का निर्देश दिया गया जिससे आम जनों को योजनाओं पूरा-पूरा लाभ मिल सके।
बैठक में शामिल सदस्यों के द्वारा दिए गए मंतव्य एवं सुझावों पर चर्चा उपरांत केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
आगामी कल 16 सितंबर 2023 को दिन के 11 बजे से चतरा तथा कोडरमा जिला समिति की विस्तारित बैठक (चतरा तथा कोडरमा जिला अंतर्गत केन्द्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव सहित) रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में आयोजित की जाएगी।