धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी
धनबाद । कोयला भवन स्थित सी आई एस एफ कार्यालय के उप महानिरीक्षक विनय काजला के नेतृत्व में कोयला नगर के अन्नपूर्णा हाॅल मे रक्त दान कैम्प का आयोजन किया गया। पीएमसीएच थैलसिमिया पीएमसीएच डाक्टर के सहयोग से थैलसीमिय रक्त दान कैम्प में 30 जवानों ने भाग लेकर अपना अपना रक्तदान किया।
Categories: