भूराई के शर्मा टोला में कम राशन मिलने पर अक्रोशित कार्ड धारी ने सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव से की शिकायत

तिसरी(गिरिडीह)-तिसरी मुख्यालय में कार्ड धारियों को दो किलो कम राशन डीलर द्वारा वितरण के खिलाफ आजसू का पांचवा दिन धरना बीडीओ संतोष प्रजापति के प्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक के बड़ा बाबू सुनील पांडा के आश्वाशन देने के बाद समाप्त हो गया।धरना पर बैठे आजसू प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओं और जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह की मांग पर पूरा करने और कार्ड धारियों को प्रत्येक यूनिट तीन किलो वितरण करने वाले डीलर पर कार्रवाई करने की बात पर सहमति बनी।जिसके बाद शुक्रवार को धरना समाप्त की गई।भाजपा के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने गडकुरा पंचायत के पालमो-भूराई गांव में कार्ड धारियों को कम राशन मिलने की शिकायत पर पहुंचे।कार्ड धारी प्रमिला देवी,गीता देवी,भूलो देवी ने कहा की प्रत्येक यूनिट पांच किलो राशन कार्ड में चढ़ा कर तीन किलो प्रति यूनिट दिया गया।कुरेसा खातून ने कहा डीलर कौशल यादव ने कहा की उपर से ही चालीस प्रतिशत अनाज कट कर आया है इसलिए तीन किलो प्रत्येक यूनिट में तीन किलो राशन दे रहे है।मनोज यादव ने कहा की जन वितरण प्रणाली में एमओ की मिलीभगत से डीलर मनमानी कर रहा है।गरीब की राशन का बंदरबांट की जा रही है।पूरे प्रखंड के डीलर तीन किलो राशन वितरण कार्ड धारियों के बीच की जा रही है।तिसरी प्रखंड में डीलर से गरीब का राशन का कालाबाजारी की जाती है। तिसरी का राशन लोकाय थानसिंगडीह होकर बिहार के नवादा,जमुई जिला की जाती है।जिसे रोकने में सबंधित अधिकारी विफल साबित हो रहे है।इन्होंने जिला के उपायुक्त से स्पेशल कमिटी का गठन कर तिसरी प्रखंड में गरीब की राशन वितरण की जांच कर दोषी डीलर,अधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई करे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *