बाघमारा | नावागढ़ फुटबॉल मैदान में एस एस क्लब सहाना नावागढ़ द्वारा तीन दिवसीय स्व. दिलीप हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में हाड़ी जाति विकास मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश हाड़ी, उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नावागढ़ बारह आना के अध्यक्ष हरिपद हाड़ी, उपाध्यक्ष बच्चन हाड़ी एवं फुलवाटांड़ पंचायत के मुखिया दिलीप विश्वकर्मा सहित हाड़ी समाज के कई गणमान्य जैसे धूरन हरि, बंधू हाड़ी, नावागढ़ ग्राम के ग्राम उपाध्यक्ष मनोज हाड़ी, बजरंगी हाड़ी, नरेश सर, बेरमो से आये उदय हरि एवं नावागढ़ ग्राम के ग्राम अध्यक्ष सह स्व. दिलीप हाड़ी के भाई किलिप हाड़ी, भोला हाड़ी, संतोष हाड़ी, नरेश हाड़ी उपस्थित हुए, सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम स्व. दिलीप हाड़ी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया ! तत्पश्चात एस एस क्लब सहाना नावागढ़ के द्वारा सभी आये अतिथियों को पुरे बैच लगाकर स्वागत किया गया !
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया ! फाइनल मुकाबला में कर्मा ब्रदर्स आसनसोल बनाम सिकंदर क्लब चंदनकियारी की टीम पहुंची ! फाइनल का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्व. दिलीप हाड़ी के आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन कर एवं राष्ट्रगान करके फाइनल मैच का शुभारंभ किया ! फाइनल में दोनो ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैच के निर्धारित समय तक दोनों में से किसी भी टीम ने गोल करने में सफल नहीं हो सके, अंत में ट्राईब्रेकर में कर्मा ब्रदर्स आसनसोल की टीम ने 3 – 2 से फाइनल मुकाबला जीत लिया ! फाइनल में विजेता टीम को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा 21000 एवं ट्रॉफी साथ ही उपविजेता टीम को 12000 एवं ट्रॉफी साथ में तीसरे स्थान में मुरलीडीह की टीम को 4000 एवं ट्रॉफी वही चौथे स्थान में रहे तुपकाडीह की टीम को 3000 एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ! इस टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में सुरेश हरि, हराधन पंडित, मनोज एवं उनके सहयोगी का अहम योगदान रहा ! इस फाइनल मैच के संचालनकर्त्ता हाड़ी जाति विकास मंच के उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी ने किया ! इस अवसर पर जाति विकास मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश हाड़ी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को कभी भी जीत हार की भावना से नहीं खेलना चाहिए।खेल को मैत्री भावना से खेलना चाहिए। इस डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल गेम में व्यस्त होकर अपना स्वास्थ खराब कर रहे हैं। इस तरह के ओपन गेम खेलने से शारीरिक स्वास्थ ठीक रहता हैं। इस तरह के खेल से जुड़कर शरीर एवं मस्तिष्क को सबल बनाया जा सकता हैं। आयोजन समिति को संबोधित करते हुए कहा कि सभी का प्रयास सराहनीय हैं। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की छुपी प्रतिभा बाहर निकल कर आती हैं। इस टूर्नामेंट के आयोजककर्त्ता स्व. दिलीप हाड़ी के पुत्र डब्लू हाड़ी ( मुख्य टिकट निरीक्षक धनबाद ) के पूर्ण योगदान से ही सफल हुआ ! इस आयोजन को सफल बनाने में स्व. दिलीप हाड़ी का पोता – वीर कुमार, रोहित कुमार, रोशन कुमार एवं बिट्टू हरि, धनराज हरि, सागर, गोपी, विशाल, कालू सहित एस एस क्लब सहाना नावागढ़ के सभी सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा !