राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा नये कीर्तिमान स्थापित करने में विधि संघ और अधिवक्ता संघ के साथ-साथ सभी अधिवक्ताओं की भूमिका सराहनीय- जिला जज

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता | जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 09 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन तथा अबतक इस जिला के लिए रिकॉर्ड वादों के निष्तारण में सहयोग के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा अपने प्रकोष्ठ में बुलाकर जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला विधि संघ के सचिव नागेन्द्र सिंह सहित जिला विधि संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उनके योगदान और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी के सक्रिय सहयोग के लिए सराहा गया तथा जिला जज द्वारा कहा गया कि इस बार का राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता का श्रेय विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ के सदस्यों के नि-स्वार्थ सहयोग एवं पक्षकारो को उनके द्वारा वाद के समापन कराने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ के सदस्य का अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं होता तो आज राष्ट्रीय लोक अदालत अपनी पूर्व की सफलताओं का रिकॉर्ड तोड़ता और लोक अदालत में अपने वादों के निस्तारण हेतु लोगो का विश्वास उत्पन्न नहीं होता। आप सभी का सहयोग निरंतर मिलता रहे और आगे भी आपकी भूमिका पूर्ण सहयोग का बना रहे यह लोक अदालत की सफलता के साथ-साथ इस बार का राष्ट्रीय लोक अदालत अपने ही कीर्तिमान को ध्वस्त किया है। जिसके लिए आप सभी को बधाई तथा आप सभी से न्यायिक व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग हेतु साकारात्मक सुझाव एवं सुधार हेतु पहल करें और मैं आपको विश्वास दिलाता हू कि जितना हो सकता है हम सभी मिलकर आपके सुझाव पर अमल करेगें।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि जब कभी भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को विधि संघ के सदस्यों की जरूरत वाद के निष्पादन अथवा प्राधिकार से जुड़े अन्य तकनीकी कार्यो में पड़ी है तब-तब अधिवक्ता बन्धु चाहे वे विधि संघ से जुड़े हो या अधिवक्ता संघ से जुड़े हैं सहर्ष सहयोग हेतु तत्पर रहे हैं जिसकी परिणति हमेशा ही सुखद एवं फलदायक रही है जिसकी प्रतिफल के रूप इस बार का राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड सफलता के रूप में दर्ज हो चुका है।
इस अवसर पर जिला विधि संघ के कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा जिला जज सम्पूर्णानन्द तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर को राष्ट्रीय लोक अदालत में अबतक की सबसे बड़ी सफलता हेतु प्रशस्ति-पत्र एवं पुष्प-गुच्छ प्रदान किया गया एवं कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता का श्रेय आप दोनों का कुशल नेतृत्व से संभव हुआ है एवं उम्मीद की जाती है कि इसी तरह आप सभी का सहयोग विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ को प्राप्त होता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में मीडिया की पहुॅच को देखते हुए एवं हर खबर का मीडिया तक पहुॅचाने में सतीश कुमार स्नेही के योगदान को देखते हुए जिला जज के द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया तथा कहा गया कि आप यूं ही अपनी उर्जा को सतत् भलाई के लिए उपयोग करते रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *