धर्म के साथ तुष्टीकरण एवं परिवारवाद की राजनीति ना हो।
रांची | श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने झारखंड धार्मिक न्याय बोर्ड को मंदिरों का राजनीतिक नहीं करने की अपील की है अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कहा धार्मिक न्यायस बोर्ड का काम सभी मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करना है ना कि राजनीतिकरण करना अभी हाल ही में पहाड़ी मंदिर और रांची के हनुमान मंदिर की जो कमेटी बनाई गई है वह पूरी तरह राजनीतिक और परिवार बाद से ग्रसित है जो अच्छी बात नहीं है इन दोनों कमेटी में एक दल के लोगों को प्रभार दिया गया है जबकि मंदिर में स्थानीय लोग जिन का इन मंदिरों में अहम योगदान रहा है उन्हें स्थान नहीं दिया गया है जो ठीक नहीं है धार्मिक न्यास बोर्ड का अधिकार रहे उनकी देखरेख में मंदिरों का संचालन हो परंतु एक पार्टी के लोगों का अधिकार हो यह ठीक नहीं है धार्मिक न्यायस बोर्ड क्यों नहीं सार्वजनिक चुनाव कराई या रांची के सभी धार्मिक संगठनों को साथ लेकर एक आम सहमति से समिति का गठन क्यों नहीं किया धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा मंदिर का अधिकार एक पार्टी विशेष के लोगों को दे दिया गया कहीं ना कहीं धार्मिक न्यास बोर्ड की नियत में काला है समिति इस निर्णय का विरोध करती है और मुख्यमंत्री से मांग करती है कि इस कमेटी को भंग कर रांची के सभी धार्मिक संगठन एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सर्वसम्मति से कमेटी का निर्माण किया जाए साथ ही सरकार से मांग करती है कि गिरजाघर एवं बफ बोर्ड की भी सारी निगरानी सरकार के अंदर में हो जहां पैसा एवं धर्मांतरण और जमीन का खेल चल रहा है