राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में एनसीसी उड़ान एनजीओ के द्वारा मनाया गया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |

औरंगाबाद | राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में एनसीसी उड़ान की टीम ने एनसीसी एवं अन्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सबंधित जानकारियों के बारे में जागरूक किया। गुड स्मार्टियन लॉ, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं से बचाव एवं आकस्मिक उपचार से संबंधित बातों की जानकारी दी गई। एनसीसी उड़ान के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में उड़ान एनसीसी की टीम ने महाविद्यालय के छात्रों, कैडेट्स, अभिभावकों को मौखिक तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. विजय रजक ने कहा कि भारत में सड़क हादसों में हताहत की संख्या सबसे अधिक है सालाना लगभग चार लाख 4,50,000 दुर्घटनाएं होती है जिनमें से 1,50,000 लोग मारे जाते हैं। हमारे बिहार में भी सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही है, विशेष कर युवा वर्ग सड़क सुरक्षा उपायों से या तो अनभिज्ञ है या फैशन के कारण हेलमेट वगैरह लगाना नहीं चाहते हैं, जिससे दुर्घटनाएं भयानक रूप ले लेती है। फिर आसामान्य रूप से तेज गति से वाहन चलाना सवार और पैदल चलने वालों दोनों के लिए जान का खतरा बन जाता है। ए. एन. ओ. लेफ्टिनेंट विवेक कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से हम दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं एवं यातायात के नियम को पालन करने से सड़क पर हो रहे जाम से भी छुटकारा पा सकते हैं।

वही रेड रिबन युवा महोत्सव के द्वारा पटना मे आयोजित राज्य स्तरीय रेड रन युवा मैराथन में यादव कॉलेज के अंकित कुमार ने राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया, जिसके लिए उन्हें बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आई.ए.एस अलंकरिता पांडेय के द्वारा स्मार्ट वॉच, ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. विजय रजक, खेल प्रभारी डॉ. विवेक कुमार, डॉ. विजय शंकर श्रीवास्तव, डॉ. तरुण माथुर, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नरेश कुमार सिंह, डॉ. युगेश्वर यादव, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. चंदन कुमार, प्रो. युगल प्रसाद निराला, प्रधान सहायक जनार्दन सिंह, अकाउंटेंट विवेक कुमार, सहायक लाल मोहन यादव, रजा उद्दीन, जितेंद्र कुमार, रवि रंजन त्रिपाठी, आर्यन, विशाल सहित महाविधालय परिवार ने बधाई दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *