बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | शनिवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रंणव शंकर और एडीजे सुनील कुमार सिंह ने लोक अदालत में लगे सभी बेंचों का बारी-बारी से निरीक्षण कर अधिक से अधिक वादों के निष्पादन पर जोर दे रहे थे इसी क्रम में दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक कर्मियों का अपने ग्राहकों के प्रति उदासीनता रवैया देखकर बैंक कर्मियों को न्यायधीशों ने जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि बैंक ऋण वादों के पक्षकारो से इज्जत से बात करें तथा यथासंभव उनके ऋण वादों का निष्पादन का रास्ता निकाले, ताकि उन्हें लोक अदालत का लाभ मिलें अन्यथा हमें आपके ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार के शिकायत देखते हुए लोक अदालत से ब्लेक लिस्टेड कर सकते हैं, बैंक अपने ग्राहकों को हताश निराश न लौटाएं, बैंक अपने उच्च अधिकारी से सहमति लेकर अधिक से अधिक मामले निपटाए,इसकी जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी।