धनबाद। जागरूकता का अभाव बन रहा अभिशाप उक्त बातें नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर कही। लक्ष्मी देवी ने कहा कि आज वैश्विक महामारी कोरोना काल मे मजदूर उत्सव भले नही मना रहा हो मागत मजदूरों के मुद्दे पर चिंतन व मंथन जरूर किया जा रहा है। आज असंगठित क्षेत्र के मजदूर कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। आज मजदूरों को रोजगार नही मिल रहा है जिससे उनकी स्थिति खराब हो रही है। ऐसे मजदूरों को न तो मनरेगा में कार्य मिल रहा और न खुले बाजार में जिसके कारण मजदूरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के लिए ठोस योजना लाकर मजदूरों को राहत देना चाहिए। मगर सरकार ऐसी योजनाओ को लेकर गंभीर नही दिखती है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि विश्व मजदूर दिवस पर संगठित मजदूरों के साथ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी काम किया जाना चाहिए ताकि मजदूरों का संतुलन व उद्योग में सामंजस्य स्थापित हो सके।