तेतुलमारी। भारतीय जनता पार्टी राजगंज मंडल अंतर्गत नगरीकला दक्षिण पंचायत भवन तेतुलमारी में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्प्पन हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा किया गया । मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह ने आगामी कार्यक्रम को लेकर एक-एक बिंदु पर अपनी बात को विस्तार पूर्वक रखें सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से आग्रह किये। बैठक की संचालन महामंत्री संजीत सिंह जी ने किए एवम कार्यक्रम की धन्यवाद ज्ञापन आर.के. चौधरी के द्वारा किया गया आगामी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुभारंभ दिनांक 9 सितंबर को राजगंज मंडल अंतर्गत दलुडीह पंचायत के चुंगी गांव से समय सुबह 10 बजे से शुभारंभ किया जाएगा एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम किया जाएगा !
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित टुंडी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी विक्रम पाण्डेय , रमेश महतो , सुरेश महतो , अशोक ठाकुर, जसवंत सिंह , अजय साहनी , प्रवीण चौधरी , अमरेश कुमार , लखी चंद्र रजवार , राजू रजक , डब्लू कुमार , राजकुमार दुबे , प्रदीप वर्मा , मनोज वर्मा , शिवप्रसाद वर्मा , झरी महतो , संजय कुमार चौधरी , धनंजय मिश्रा , सिंकु पाण्डेय , विश्वनाथ रवानी , चंद्रभान प्रसाद , अशोक झा , लंबोदर महतो , पूर्णेन्दु दत्ता आदि लोग उपस्थित थे।
विक्रम पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लोगों में अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान बढ़ा है।
वहीं रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सभी पंचायत क्षेत्र में मनाया जायेगा। जिसमे भाजपा के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे।