गया।प्रतिनिधि धीरज गुप्ता।
गया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के द्वारा विद्यार्थियों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ।जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि एसएलजी के अंतर्गत संचालित प्रोबोनो क्लब के द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम का आयोजन प्रोबोनो क्लब नोडल अधिकारी डॉ. देवनारायण सिंह (सहायक प्राध्यापक) के नेतृत्व में किया गया है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को मार्गदर्शन देना था और कार्यक्रम के दौरान बीए एलएलबी के नए विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा के पठन, सिलेबस, के बारे में जानकारी दी गई है ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार, एसडीजेएम, अरवल ने 2023-2028 बैच में नामांकित बीए एलएलबी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनके करियर विकल्पों के बारे में बताया विस्तार से अपनी बात रखी है ।मनोज कुमार ने बताया कि कानून की पढ़ाई करने के बाद मुख्य करियर विकल्प क्रमशः वकील, न्यायिक सेवा, सुधार न्यायिक, शैक्षणिक क्षेत्र, लीगल कंसल्टेंसी इत्यादि हैं ।उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद विधि के छात्र अपनी रूचि और उत्कृष्टता क्षमताओं के आधार पर एक या एक से अधिक क्षेत्र में काम कर सकते हैं ।वहीं स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) में भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं| विभाग के अध्यक्ष एवं डीन प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक मणि प्रताप ने छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में विधि विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कई इनाम अपने नाम किये है| इस अवसर पर विधि विभाग के प्राध्यापकगण प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रो. पवन कुमार मिश्र, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. पी के दास, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. दिग्विजय सिंह, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, श्री मणि प्रताप, डॉ कुमारी नीतू, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ अनुजा अग्रवाल, डॉ चांदना सूबा, डॉ नेहा शुक्ला आदि मौजूद थे।