चक्का जाम आंदोलन में रातों रात 107 व 144 लगा

पुटकी।गोपालीचक में संचालित सिंह नेचुरल रिसोर्स आउट सोर्सिंग कम्पनी में पूर्व धोषित 6 सितम्बर का चक्का जाम के पूर्व लोक परिशांति भंग को ले एसडीएम धनबाद ने एक दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 107 दंप्रसं की कार्यवाही की है।नामजद लोगों में जनता श्रमिक संघ ( असंगठित मोर्चा ) के पीपी एरिया क्षेत्रीय नेताओ पर किया गया।वही रातों रात आउटसोर्सिंग के 144 धारा भी लग गया।
विदित हो कि जनता श्रमिक संघ (असंगठित मोर्चा ) पीबी एरिया द्वारा 6 सितंबर से अनिश्चित कालीन कम्पनी का चक्का जाम आंदोलन की घोषणा की है. इस सम्बन्ध में जश्रसं पीबी एरिया ( असंगठित मोर्चा ) के क्षेत्रीय अध्यक्ष बिट्टू उपाध्याय ने कहा कि कल की चक्का जाम आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहा स्थानीय को 75 प्रतिशत नियोजन समेत 8 सूत्री मांगों को ले चक्का जाम आंदोलन ऐतिहासिक होगा. कहा कम्पनी का हिटलर शाही नही नही चलने देंगे. यहां यह भी मामूल हो कि सिंह नेचुरल रिसोर्स आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मी तारकेश्वर माली ने पुटकी थाना में एक सप्ताह पूर्व बिट्ट उपाध्याय, सिट्टु उपाध्याय ( दोनों भाई), लोयाबाद एकड़ा निवासी सत्येंद्र केवट द्वारा कम्पनी परिसर के घुस कर गोली चलाने, तीन बम फेंककर दहशत फैलाने, रंगदारी मांगने, धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।मगर पुटकी थाना प्रभारी रास विहारी लाल अपने पुलिस बल के साथ मौके पर कैम्प किये हुय है। ओर अनिश्चित कालीन चक्का जाम में आंदोलन कर्ताओ पर पोनी नजर के साथ शांति ब्यवस्था को कायम किये हुए है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *