ओबरा पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान शुरू, मुखिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ओबरा (औरंगाबाद) .लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कार्यक्रम का शुरुआत ओबरा पंचायत में शुरू कर दी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्मी आई० टी० आई० में ओबरा मुखिया सीमा अग्रवाल ने ई रिक्शा, ठेला और सफाई कर्मियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी देते हुए मुखिया सीमा अग्रवाल ने बताया कि ओबरा ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत दस लीटर का हरा कूड़ेदान गीला कचड़ा के लिए और दस लीटर का नीला कूड़ेदान सुखा कचड़ा के लिए दीया गया है। प्रत्येक वार्ड में दो-दो सफाईकर्मी की नियुक्ती की गई हैं एवं हर वार्ड में एक-एक ठेला उपलब्ध कराया गया है। वार्ड में चयनित दो सफाई कर्मी प्रतिदिन ठेला के साथ घूमकर हर घर से गीला और सुखा कचड़ा उठाएंगे और चिन्हित स्थान पर फेक देंगें। अभी तक जमीन नही मिलने के कारण ओबरा में डब्ल्यू पी यू नहीं बना है, अंचल को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा गया है। जब तक डब्ल्यू पी यू नहीं बन जाता तब तक कूड़ा का भंडारण एक चिन्हित स्थान पर किया जायेगा। इस कार्य के निगरानी के लिए पंचायत स्तर पर एक स्वच्छता सुपरवाइजर की बहाली की गई हैं जिसके नेतृत्व में प्रतिदिन स्वच्छता कार्य संपन्न होंगे।सफाईकर्मियों और स्वच्छता पर्यवेक्षकों को मासिक भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्य चौक चौराहों व बाजारों में दस स्थानों पर सार्वजनिक कूड़ेदान उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत सचिव मणिकांत कुमार, मुखिया प्रतिनिधी गोविंद अग्रवाल, छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल, वार्ड सदस्य अमीत कुमार, वार्ड प्रतिनिधी दिलीप कुमार, गोविंद कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मंटु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *