गया । जदयू कार्यालय गया में जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के अध्यक्षता में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस एवं आजाद भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति, डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन मनाया गया है। वक्ताओं ने कहा की जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के नेता थे उन्होंने हमेशा गरीब, किसान, मजदूरों के लिए संघर्ष किया है। उनका एक बहुत मशहूर नारा था “सौ में शोषित नब्बे है नब्बे भाग हमारा है,
दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा”
इसके साथ सभी वक्ताओं ने कहा की डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का देश के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।
अभय कुशवाहा ने कहा की आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव प्रसाद के सपना को शोषित वंचितों के लिए काम करके साकार कर रहे हैं। कुशवाहा ने केंद्र सरकार से मांग किया की अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी को भारत रत्न दिया जाय। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का सपना था देश शिक्षित हो तरक्की करे उसी रास्ते पर चलकर उनका सपना को भी नीतीश कुमार पूरा करने का काम किया है।इस अवसर पर M L C अफाक अहमद, मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल, पूर्व विधायक विनोद यादव, कृष्णनदान यादव, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, प्रदेश सचिव अरुण राव, सोनम दास,कार्यालय प्रभारी आसिफ जफर,बबन चंद्रवंशी ,मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, जितेंद्र पंडित, सुरेश राव, गीता वर्मा, मितंबरा लोहड़े, जूली मेहता सतेंद्र गौतम मांझी,शंकर चौधरी, विनोद यादव, शिवनाथ निराला, एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।