दो दुकानों में स्टॉक से अधिक अनाज मिला, एक में उज्ज्वला योजना के तहत बंटने वाला गैस सिलेंडर भी बरामद, कालाबाज़ारी के मुख्य सरगना के यहां भी छापेमारी, पीडीएस का चावल बरामद
धनबाद/ राजगंज: बुधवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने राजगंज थाना क्षेत्र के कई पीडीएस दुकानों में कालाबाज़ारी की सूचना पर छापेमारी की, जिसमें दलुडीह पंचायत के दो केंद्रों में भारी अनियमितता देखी गई। दलुडीह पंचायत अंतर्गत निमकीटाँड़ स्थित स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाये जा रहे केंद्र में और उसी पंचायत के लाठाटाँड़ स्थित मुरली प्रसाद रवानी के पीडीएस दुकान में भी स्टॉक रजिस्ट्रर से अधिक चावल बरामद हुआ, इसके अलावे उक्त केंद्र पर गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़ भी हुआ।
मुरली प्रसाद के पीडीएस दुकान में एचपी कंपनी के 12 गैस सिलेंडर बरामद हुए। जिसमे 11 भरा हुआ एवं 1 खाली शामिल है। बताया जाता है कि खाना बनाने के काम में आने वाला उक्त गैस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का है। जो स्थानीय एक गैस एजेंसी से लिया गया है। जांच के क्रम में पीडीएस दुकान में स्टॉक से अधिक राशन और गैस सिलेंडर को देख कर एसडीएम भड़क गए और उक्त दुकान के संचालक मुरली प्रसाद रवानी से उन्होंने दस्तावेज मांगे जिसे दुकानदार द्वारा नहीं दिखाया जा सका। जिस पर एसडीएम ने पीडीएस दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया और तब तक के लिए दुकान को शील कर दिया। करवाई के दौरान बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति भी साथ में मौजूद थे।
एसडीएम द्वारा राशन एवं गैस की कालाबाजारी को देख खुद जनवितरण दुकान में ताला मार कर बीडीओ को चाभी सुपुर्द कर देना और जांच के आदेश दे दिए जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब इनकी मनमानी नहीं चलेगी संभवतः बड़ी कार्यवाही तय है।
संतोषजनक जवाब नही देने पर एसडीएम स्तर पर करवाई तय मानी जा रही है। कहा गया कि पीडीएस दुकान में गैस से भरा सिलेंडर रखने का अधिकार नही है। ना ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से ये सही है।
सूचना पाकर मुख्य सरगना के यहाँ भी हुई छापेमारी : एसडीएम को कालाबाजारी के विरुद्ध करवाई करने के दौरान जब इसके सरगना चावल व्यवसाई चुन्नी लाल अग्रवाल के बारे में पता चला तो वे तुरंत बाजार स्थित दुकान एवं मैरा कुल्ही स्थित गोदाम में भी छापा मारा। जहाँ से दुकान में हाँथ से बांधा हुआ 50 बोरी चावल पाया गया। वही गोदाम में भी 27 बोरी चावल भरा एवं पतंजलि मार्का का पशु आहार मिला। इसके अलावा हजारों किउंटल धान भी बोरो में भरा हुआ बरामद हुआ। जांच के क्रम में सुरक्षा गार्ड ने बोरी से चावल निकालकर एसडीएम को दिखाया। देखने ही सभी ने पीडीएस के चावल होने की बात कही। व्यवसायी पुत्र से ख़रीददारी की जगह एवं हाँथ द्वारा चावल के बोरियों की सिलाई किये जाने का कारण पूछा गया व वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा। लेकिन व्यवसाई द्वारा ना ही संतोषजनक जवाब दिया गया और ना ही मौके पर कागजात प्रस्तुत किया गया।
जिसके बाद एसडीएम द्वारा बीडीओ एवं स्थानीय पुलिस को दुकान और गोदाम शील कर देने के आदेश दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि चावल व्यवसाई के विरुद्ध पीडीएस का राशन काम दाम में लेकर इसे ऊंचे दाम में बेचे जाने व कालाबाज़ारी की शिकायत मिल रही थी। गोदाम एवं दुकान में हाँथ से बंधा चावल पाया गया जो कालाबाजारी को दर्शाता हैं। चावल को देखने मात्र से ही पीडीएस दुकान का चावल होना प्रतीत होता है। बीडीओ को सत्यापन करने का आदेश दे दिया गया है। वैध कागजात प्रस्तुत करने एवं खरीदा गया जगह का प्रमाण नही देने पर सख्त कानूनी करवाई की जाएगी। वही उन्होंने इस वैश्विक महामारी में आम लोगों से भी अपील किया हैं की जहाँ लोग भूखे मर रहे हैं लोगों को अनाज नसीब नहीं हो रहा है वैसे में अनाज की कालाबाज़ारी न होने दे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा किसी भी हाल में कालाबाज़ारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इन्ही गाड़ियों से आती हैं पीडीएस की चावलें : हमारे संवाददाता ने जब छानबीन की तो पता चला कि ओमनी कार में भर पीडीएस संचालकों द्वारा चावल की बोरियां मुख्य सरगना तक पहुंचाया जाता हैं। पुष्टि के लिए इनसेट में तस्वीर को देखें।