कतरास। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा लागू सड़क सुरक्षा सप्ताह -2 के पहले दिन गुरुवार को दोपहर के 2 बजते ही कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल पूरे दल बल के साथ पैदल चलकर बाजार में खुली किराना दुकान, बैंक,एटीएम, पूजा सामग्री दुकान, ठेले पर लगी दुकान के अलावे सब्जी मंडी में लगी सभी दुकानों को बंद कराया। मेडिकल दुकान को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की खुली दुकानों को बंद कराया गया। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन कतरास थाना क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही थी।मौके पर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल, कतरास थाना के पीएसआई कृष्णा कुमार, रोशन सिंह, चंदन भैय्या, जितेंद्र कुमार,सअनि अनिल मुंडा,सुरेश देवगम आदि के अलावे काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।