एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के केंद्रीय पदाधिकारी हुए सेवानिवृत

मैं रिटायर्ड हुआ हूँ,टायर्ड नहीं – ओ पी शर्मा


धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। वे बरकाकाना में वरीय पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। ईसीआरकेयू के शाखा स्तर पर  वर्ष 1996 में जुड़े और विभिन्न पदों पर अपनी कुशलता साबित किया। वर्ष 2008 में वे शाखा सचिव चुने गए। इस पद पर कार्य करते हुए उन्होंने धनबाद मंडल के सी आई सी‌ संभाग के रेलकर्मियों की कई  समस्याओं का निराकरण कराया।  वर्ष 2008 में कोल कमर्शियल क्लर्क को छठे वेतनमान की अनुसंशा के आधार पर उनका उचित ग्रेड पे मंडल प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने पर उन्होंने धीरज के साथ विभिन्न प्रशासनिक स्तर पर अपनी तर्कसंगत प्रतिनिधित्व किया। अंततः  वर्ष 2018 में कोल कमर्शियल क्लर्क को उच्चतर  ग्रेड पे   की स्वीकृति   दिलाने में सफल हुए। विभिन्न अवसरों पर रेलकर्मियों की जटिल समस्याओं का समाधान कराने के लिए उन्होंने आगे बढ़ कर बात रखी। प्रशासन के साथ नियमित बैठकों में वे तर्कसंगत रूप से अपनी बात रखते रहे हैं जिससे प्रशासन को उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक समाधान करना पड़ा है। 
        अपनी सक्रियता और समर्पण के कारण  वे 2017 में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री पर निर्वाचित हुए तथा उसी वर्ष एआईआरएफ  के गोरखपुर अधिवेशन में जोनल सेक्रेटरी भी चुने गए। 2020 में वे ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए । इस पद पर कार्य करते हुए उन्होंने यूनियन की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ किया और लेखा जोखा को पारदर्शी रूप दिया। अपनी कार्यशैली से उन्होंने संगठन के विभिन्न स्तरों पर युवा एवं महिला रेलकर्मियों को यूनियन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे ईसीआरकेयू ने वर्ष 2007 तथा 2013 के मान्यता प्राप्त करने के लिए हुए चुनावों में पूरे पूर्व मध्य रेलवे में एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में लगातार विजय प्राप्त किया। रेलकर्मियों के अस्वस्थता की खबर मिलते ही वे उसकी मदद के लिए उपस्थित हो जाते हैं। अपने अथक कार्यशैली और मृदु स्वभाव से वे मंडल ही नहीं पूरे जोन के रेलकर्मियों के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय हैं। 
      उनकी सेवानिवृत्ति पर पूरे धनबाद मंडल के रेलकर्मियों और ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के 14 शाखा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं, जिसमें प्रमुख एन के खवास,बीके दुबे,सोमेन दत्ता,परमेश्वर कुमार,नेताजी सुभाष,इंद्र मोहन सिंह,बीके साव,बीबी सिंह,बीके झा, रूपेश कुमार,चंदन कुमार शुक्ला,सुनील कुमार सिंह,एमपी महतो,आरएन चौधरी,अजीत मंडल, बीकेडी द्विवेदी और सी पी पांडेय प्रमुख शामिल है, इस अवसर पर अपने विचार रखने के अनुरोध पर  उन्होंने सदा की तरह मुस्कुरा कर कहा कि मैं 

रिटायर्ड हुआ हूँ, टायर्ड नहीं ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *