छतीसगढ़/ छतीसगढ़ के सुकमा जिले से होते हुए अपने घर जाने निकले 200 मजदूर कॉरोना संक्रमण का खतरा होने के कारण पलायन कर रहे मज़दूरों को बीच सड़क पर ही सोने को मजबूर कोरोना के लगातर बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए मज़दूर अपने अपने घर की ओर निकल रहे हैं क्योंकि पिछले बार की तरह इस बार भी घर जाने के लिए अगर कोई साधन नहीं मिल पाने से इन मज़दूरों को पैदल ही अपना घर जाना पड़ सकता है इस डर की वजह से यहाँ मज़दूर वापस आना चालू हो गए हैं क्योंकि ये सीमावर्ती बॉर्डर है जहाँ से आँध्र प्रदेश तेलंगाना काम करने के लिए छत्तीसगढ़ से जाते हैं लगभग 200 मजदूरों ने सड़क पर ही अपना बिस्तर बिछाकर विश्राम करते नज़र आए और सभी मज़दूर मध्य प्रदेश मंडला अपने घर की ओर जाना बताया है तेलंगाना व आंध्र प्रदेश काम करने गए मजदूर छतीसगढ के रास्ते मध्यप्रदेश पहुँचने की जुगत में है दरअसल लॉकडाउन के पहले अपने घर तक पहुँचने जाने का जोखिम में डालने से नही चूक रहे है ऐसे नजारा सुकमा जिले के कोंटा में नजर आया यहां पर नेशनल हाइवे पर सेकड़ो मजदूरों का बिस्तर लगा हुआ नजर आया पूछने पर मजदूरों ने बताया सभी रात गुजारने के बाद छतीसगढ़ से होते हुए मध्यप्रदेश के मंडला ,इंडोर जाए गे वही मजदूरों ने बताया कि वे मध्यप्रदेश के मंडला सिथित गिरोली गांव रहने वाले है