संवाददाता पीलीभीत
पीलीभीत पूरनपुर। सड़क पर जल भराव से फेल रही गंदगी दो महीने पहले हुआ था नाली का निर्माण कार्य,जल भराव में मच्छरों का पलना कायम, गांव का गंदा पानी नाली की जगह बह रहा रोड पर ,दो महीने पहले बनी नाली हुईं टूट कर धुर्सत,खाना पूरी कर कराया गया था नाली का निर्माण कार्य, अगर सही तरीके से कराया गया होता नाली का निर्माण कार्य तो कैसे टूटती नाली,नाली के टूटने के कारण सड़क पर बहता है गंदा पानी,गंदे पानी में पल रहे हैं मच्छर लोगों का आरोप ग्राम में कई महीनो से फॉगिंग का भी कार्य नहीं कराया गया जिसके चलते मच्छर पल रहे हैं जहरीले मच्छरों के काटने से डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही है
ग्राम प्रधान ने ना तो फागिंग कराई ना तो दवाई का छिड़काव कराया,तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्रामीण