झरिया। शहरी परिवार कल्याण केंद्र ऊपर कुल्ही झरिया के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के रूप में डॉ अजित कुमार चौधरी का पदस्थापन किया गया है। अजित कुमार चौधरी ने बताया कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऊपर कुल्ही झरिया के शहरी परिवार कल्याण केंद्र का प्रभार दिया गया है। शहरी क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या के निदान के साथ झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में मरीजों के उपचार के साथ बीमारियों के रोकथाम और बीमारी के प्रति जागरूकता को लेकर शहरी परिवार कल्याण केंद्र में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया होगी।
अजित कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है। किसी भी बीमारी या बीमारी के लक्षण दिखने पर स्वयं से किसी दवा का सेवन या फिर नेट के माध्यम से दवा का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर कोई बीमारी या बीमारी का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।
डॉ अजित कुमार चौधरी झरिया से पहले हजारीबाग और पीएमसीएच धनबाद में सेवा दे चुके हैं।