नव निर्मित धर्मशाला का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गया।देश विदेश से हर वर्ष लाखों लाख की संख्या में गया जिला आने वाले तीर्थ यात्रियों को ठहरने ,रुकने एवं आवासन के क्षेत्र में और बेहतर एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से गया कोलरा हॉस्पिटल आई डी एच हॉस्पिटलमें 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला गया जी धाम धर्मशाला भवन बनना प्रस्तवित है। यह धर्मशाला निर्माण कार्य पूल निर्माण निगम विभाग द्वारा करवाया जाना है। जल्द ही धर्मशाला निर्माण हेतु शिलान्यास करवाया जाएगा।
पितृपक्ष मेला को ध्यान रखते हुए बुधवार को अभिलाषा शर्मा भा. प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा कॉलरा अस्पताल परिसर का स्थल निरीक्षण किया गया है।उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, नोडल पदाधिकारी सफाई को निर्देश दिया कि विभिन्न जगहों से नाले का पानी का निकास इस रास्ते से होता है, उसका विस्तृत नाला निकासी का डायग्राम तैयार करे, ताकि, जिससे जल जमाव भी न रहे एवं नाला के जल बहाव को सुचारू रखवाना सुनिश्चित करें एवं रख रखाव करें, नगर निगम के सफाई प्रभारी को निर्देश दिया अस्पताल में यत्र तत्र कूड़ा कचरा को साफ करवाये एवं समतल करवाये।सिटी मैनेजर को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर खटाल को हटवाने का निर्देश दिया गया है। देवनन्दन प्रसाद कनीय अभियंता को आई. डी. एच. हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर एवं उसके आगे की ओर खुले हुए नाला को दो दिनों के अंदर ढकवाने एवं लोहे का जाली लगवाने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर सभी उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, नोडल पदाधिकारी सफाई, बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता, देवनन्दन प्रसाद,किशोर प्रसाद कनीय अभियंता एवं सभी वार्ड निरीक्षक उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *