रांची | आज बी आई टी मेसरा लालपुर सेंटर का तीसरा कंप्यूटर प्रयोग शाला का उद्घाटन निदेशक डॉ श्रीमती वंदना भट्टाचार्य की गरिमामय उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया गया यह प्रयोगशाला के होने से छात्रों में उल्लास देखा गया इस प्रयोगशाला के अतिरिक्त और दो प्रयोगशाला निर्माणाधीन हैं शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कुलपति महोदय का प्रयास आज सार्थक होते दिखाई दे रहा हैं यह बात निदेशक वंदना भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कही उन्होंने बताया की इस सेंटर को और बेहतरीन तरीके से सुसज्जित करने के लिए पहल किया जा रहा है ।
इस उद्घाटन के अवसर पर प्रबंधन के शिक्षक डॉ प्रणव कुमार, डॉ प्रदीप मुंडा डॉ अमृता प्रियम डॉ, संजय कुमार, डॉ कुन्तल मुखर्जी, श्री सिद्धि कांत मिश्रा, मनोज कुमार, सुभाशीष रॉय, श्री शांतनु सिन्हा, श्री मनीष खन्ना, श्री दिनेश कुमार महतो,मोहन महतो, प्रभु महतो ,अनामिका कुमारी,श्रीमती मिनी दुबे ,श्री रवि भूषण पांडेय, ऐलिस टोप्पो, गौतम तांती, राज कुमार थापा डॉ संजय कुमार सोमनाथ चटर्जी, राणा प्रताप मिश्रा सहित सभी संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।