बेंगाबाद । संवाददाता : गांडेय विधान सभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष मोती लाल शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक गई । बैठक में पार्टी की मजबुती व कई बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा हुई । जिसमे सभी पंचायतों की कमिटी बनाई गई । मौके पर मो जैनुल अंसारी प्रदेश डेलीगेट झारखंड कांग्रेस कमिटी , मो शमीम उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस पार्टी , क्यामुल हक सचिव जिला कांग्रेस कमेटी , बासुदेव सिंह सचिव जिला कांग्रेस कमेटी , किशोर सिंह , मो यूसुफ , मो अताउल , मो आलम अंसारी , मो मंजूर , मो गुलाब , मो मिंसर , मो शाहिद उपस्थित थे ।
Categories: