ई टिकट के लिए परेशान अधिवक्ता

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

शनिवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय कोर्ट में अधिवक्ता और लिपिकों को कोर्ट में पेशी के लिए और अफडेविट के लिए एक घंटे तक लाइन में खड़े होकर ई टिकट का इंतजार करते हुए देखा गया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही, नन्द किशोर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, धनंजय कुमार यादव, मुन्ना, शशिभूषण, अजीत कुमार सिंह,अमरेश कुमार गौतम,अनील कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट के प्रथम घंटे कोर्ट फीस, मोहलत ,नकल और अफडेविट आवश्यक होता है किंतु इस के लिए फेकिंग मशीन केंद्र पर टिकट मिलने में काफी विलम्ब होता है,सौ वाला टिकट लेने के लिए शपथकर्ता का नाम लिख कर देने पर काफी देर बाद टिकट उपलब्ध कराई जाती है, जिससे अधिवक्ताओं और अधिवक्ता लिपिकों में काफी रोष है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *