धनबाद| टुंडी के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को एसीबी की टीम ने 5000रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि टुंडी थाना कांड संख्या 33 के आरोपी सद्दाम अंसारी से केस डायरी और रिपोर्ट भेजने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।आज गश्ती के दौरान संग्रामडीह शेड के पास एसीबी ने उन्हें पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उक्त पुलिस अधिकारी के सम्बन्ध में अनियमितता भ्रष्टाचार की फाइल विभाग में भी लंबित बताई जा रही है।
Categories: