शहर में बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी से मिले डॉक्टर प्रेम कुमार

प्रतिनिधि धीरज गुप्ता।

गया। पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार एसएसपी से मिलकर शहर में बढ़ते अपराधिक घटनाओं की वास्तविकता पर चर्चा किये। दिन प्रतिदिन जंगलराज की तरह शहर में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं। विगत सप्ताह भर के अंदर ही आधे दर्जन से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं। ज्ञात हो की 2 दिन पूर्व ही पुरानी गोदाम स्थित मार्केट में एक साथ आधे दर्जन दुकानों में चोरी हुई थी जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी अथवा परिणाम सामने नहीं आ सका है। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के उपरांत एसएसपी ने बताया कि चौक स्थित स्वर्णकार पुत्र की हत्या का मामला सुलझा लिए हैं, उसी तरह जल्द ही गोदाम कांड का भी उद्भेदन हो जाएगा।
नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने एसएसपी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए बताएं की गया के प्रमुख व्यवसाय क्षेत्र पुरानी गोदाम, हाता गोदाम में आए दिन घटनाएं घटते रहती हैं और अब तक किसी भी घटना का उद्बोधन नहीं हो सका है और ना ही कोई गिरफ्तारी ही हुई है। एसपी को यह भी बताया गया की पूर्व वर्ष में दर्जनों घटनाएं घटी परंतु किसी में भी संतोषजनक कार्यवाही दिखाई नहीं पड़ी और ना ही कोई परिणाम सामने आ सका है। डॉ कुमार ने यह भी बताएं कि गोदाम क्षेत्र में गस्ती दल एवं सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही घटना का मुख्य कारण है। इसके अलावा अनुग्रह कन्या स्कूल के पास कुछ मनचलों के कारण बच्चियों का स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानी से भी अवगत कराया गया। एसएसपी ने सारी बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित कार्यवाही कर घटना का उद्भेदन जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिए हैं। साथ ही गोदाम क्षेत्र में गश्ती दल पर ध्यान दिया जाएगा एवं अन्य सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अनुग्रह कन्या स्कूल एवं अन्य स्कूलों के पास हो रहे ऐसी घटनाओं पर अभिलंब नियंत्रण करने का आश्वासन भी दिए।
एसएसपी से मुलाकात कर नगर विधायक एवं उनका शिष्टमंडल रात्रि 10:00 बजे गोदाम क्षेत्र का मुआयना करने निकले थे, इस दौरान एक भी सुरक्षाकर्मी कहीं नजर नहीं आए। कई स्थानों पर रोशनी की भारी कमी पाई गई तथा सुरक्षा उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरा की अत्यंत आवश्यक आवश्यकता भी नजर आई मुआयना के उपरांत डॉ कुमार ने आश्वासन देते हुए व्यवसायियों से कहे की इस क्षेत्र में जो भी कमी दिखाई पड़ रही है जैसे रोशनी सुरक्षाकर्मी गस्ती दल इत्यादि पर गंभीरता से कार्यवाही करेंगे। आज के शिष्टमंडल में डॉ कुमार के साथ आईटी सेल अध्यक्ष अमित लोहानी मध्य मंडल अध्यक्ष पंकज लोहानी , धीरज रौनीयार,ऋषि लोहानी, सोनू , गणेश सिंघानिया,ऋषभ कुमार, देवानंद पासवान, सागर,विक्की ,निर्मल सिंघानिया इत्यादि मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *