अग्रवाल सभा की वार्षिक आम सभा 30 जुलाई को अग्रसेन भवन रांची में

रांची :अग्रवाल सभा कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन के अग्रवाल सभा के कार्यालय हुई। इस बैठक में अग्रवाल सभा की नई कमेटी द्वारा 1 वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किया गया। बैठक में अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने कहा कि अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आम- सभा 30 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। आम- सभा मे अग्रवाल सभा द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा, मंत्री का प्रतिवेदन, वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का अंकेक्षित ब्यौरा, अंकेक्षक की नियुक्ति, आगत प्रस्तावो पर विचार, तथा अध्यक्ष की अनुमति से विविध बातों पर विचार- विमर्श किया जाएगा।
बैठक मे- अग्रवाल सभा के वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया,विजय खोवाल,अजय डीडवानिया, राजकुमार केडिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, कमल कुमार केडिया,शिव कुमार भावसिंहका, पवन कुमार पोद्दार, चंडी प्रसाद डालमिया,निर्मल बुधिया,रमेश खेमका,कौशल राजगढ़िया,संजय सर्राफ,नरेश बंका,अशोक लाठ, अजय खेतान, मनोज रूईया, रमाशंकर बगड़िया, सुरेश पोद्दार, राजकुमार मित्तल, मनीष टांटिया, सुनील पोद्दार, पवन कुमार कनोई, विकास अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रीना सुरेखा,अलका सरावगी,सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *