धनबाद। धनबाद में योगासना जिला प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त माह में संभावित है। योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों के बीच प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। योग प्रशिक्षिका प्रियंका ने बताया कि योगासन प्रतियोगिता के लिए स्कूल व संस्थाओ में प्रारंभ हो गया है। प्रतियोगिता में कम से कम 500 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे। इनका आयु वर्ग 9 से 14 सब जूनियर लड़का और लड़की, 14 से 18 जूनियर, 18 से 28 सीनियर, 28 से 35 सीनियर ए, 35 से 45 सीनियर बी , 45 से 55 सीनियर सी कैटेगरी वाइज आसन भी दिया गया है। योगासन प्रतियोगिता में 9 साल से 55 साल तक के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता योगासना भारत सरकार के द्वारा कराया जा रहा है हमारे पूरे झारखंड के सचिव और धनबाद जिला के सचिव विपिन कुमार पांडे और जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के द्वारा जिले में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
स्कूल स्तर पर बच्चो को योगासन प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।