प्रशासन ने मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कसा शिकंजा

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी । मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा ’’ के अष्टम दिवस सोमवार को एआरटीओ आलोक कुमार की अगुवाई एवं देखरेख में जिले के प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की चेंकिग व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग, माॅडीफाइड साइलेन्सर, हूटर, प्रेशर हाॅर्न, शीशे पर काली फिल्म की चेकिंग हुई।
उक्त के क्रम में सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक)
पंकज ने जनपद में स्थापित प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की चेकिंग करते हुए जाॅच केन्द्र पर स्थापित उपकरणों को इस आशय से चेक किया कि उपकरण मानक अनुरूप हैं अथवा तथा नियमानुसार रखे जाने वाले रिकार्ड/अभिलेखों का अवलोकन किया। उक्त के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) आलोक कुमार ने यातायात निरीक्षक चिरंजीव मोहन यातायात उपनिरीक्षक मनीष पाठक के साथ संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग की। जिसमें मानक विरूद्ध (प्रेशर हार्न, हूटर, प्रदूषण एवं काली फिल्म आदि के अभियोग में) दर्जनों वाहनों का चालान, निरूद्ध की कार्यवाही की तथा दो पहिया वाहनों मानक के विपरीत माॅडिफाईड साईलेंसर लगे 02 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों से ऐसे साइलेंसर निकलवाए। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किये गये।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *