न्यू दुल्हन टेलर दुकान में चोरी

लोयाबाद। लोयाबाद मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की रात्रि को न्यू दुल्हन टेलर दुकान में दुसरी बार अज्ञात चोरों ने एलबेस्टर का छत तोड़कर 4 सूट की चोरी कर ले भागा।इस घटना के संबंध में दुकान संचालक मो०जहीर अंसारी ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद कर घर गए थे उस समय सब ठीक-ठाक था,जब रविवार की सुबह 9:00 बजे दुकान खोला तो देखा कि ऊपर छत का एलबेस्टर टूटा हुआ है और दुकान में सिलाई के लिए आए ग्राहकों के चार जोड़ो सलवार सूट के महंगे ड्रेस टंगे हुए नया 4 सूट कपड़ा तथा गल्ले में रखे नगद खुचडा सौ रूपया अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले भागा है उक्त चोरी हुए कपड़ों का कीमत दुकान मालिक द्वारा लगभग 14,000 चौदह हजार रूपया आकि जा रही है। साथ ही दुकान संचालक मो०जहीर अंसारी ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा रातों में यहाँ दुकानो की रखवाली के लिए पहरा दिया जाता है और जिसके एवज में प्रति दुकानदार से 50 रुपया मासिक लिया जाता है। जबकी मेरे दुकान में पिछले वर्ष जून महीने में अज्ञात चोरों ने एलबेस्टर तोड़कर लगभग 30,000 त्तीस हजार दुकान के गले से चोरी कर ले भागा था इस मामले को लेकर भुक्त भोगी ने लोयाबाद पुलिस को सूचना दिये जिसके पश्चात पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया।इस घटना से दुकानदारों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है पूर्व में कई दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई परंतु एक भी दुकान में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस ने नहीं कर सकी है यही वजह है कि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास घटता जा रहा है।वही समाचार लिखे जाने तक चोरी की घटना को लेकर भुक्तभोगी दुकान संचालक मो जाहिर अंसारी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देने के प्रक्रिया चल रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *