निचितपुर। ईस्ट बसूरिया कोलडम्प में अभिनंदन जांच घर कर सौजन्य से निःशुल्क शुगर जांच केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में शुगर जांच कर साथ बीपी, हेमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की गई।
मौके पर बी के कश्यप ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्घ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। खान पान में असंतुलन के कारण कम उम्र में बीमारियां हो रही है। नियमित जांच की जरूरत है ताकि लोग स्वस्थ रहें।
अभिनंदन जांच घर कर सौजन्य सर लगाया गया शिविर में निःशुल्क जांच कर साथ कई अन्य तरह के जांच को काफी रियायती दरों पर किया गया। मौके पर मुनमुन बनर्जी ने बताया कि शुगर व हेमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच के साथ लोगों का थाइरोइड, यूरिक एसिड, सीबीसी, कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच काफी रियायत दर पट किया जा रहा है। जेनरल हेल्थ चेकअप की सुविधा भी फि जा रही है जिसमे सामान्य तौर पर तीन से चार हजार रुपया लगता है जिसे महज 999 रुपया में किया जा रहा है। मुनमुन बनर्जी ने बताया कि इससे लोगों को काफी कम खर्ज में जांच हो रहा है जिसका लोग फायदा भी ले रहे हैं।
निःशुल्क जांच शिविर में पचास से अधिक लोगों ने जांच का लाभ लिया। सुरेंद्र प्रजापति व राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।