धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी
जोड़ापोखर । मुहर्रम त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार की शाम जोरापोखर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। उपस्थित सभी लोगों ने मिलजुलकर मुहर्रम का त्योहार मनाने का पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया। थाना प्रभारी उरांव ने मुहर्रम कमिटी के लोगों को खेल प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारा नहीं लगाने तथा घातक खेलों का प्रदर्शन नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुहर्रम का अखाड़ा जुलूश को निर्धारित रूट से समय के अनुसार आवागमन करने का निर्देश दिया । थाना प्रभारी ने लोगों को अफवाह से बचने तथा सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अशांति भंग होनेवाले मैसेज को नजरअंदाज करते हुए पुलिस को तत्काल सूचना देने की अपील की। शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोगों के साथ साथ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों को नहीं बुलाया गया था । आपको बताते चलें कि जोरापोखर थाना शांति समिति की बैठक में मात्र कुछ लोगों को ही बुलाया जाता है और क्षेत्र के अधिकांश गणमान्य लोगों को नजरअंदाज किया जाता है । यह कोशिश भी नहीं की जाती है कि थाना क्षेत्र में वरिष्ठ और गणमान्य लोग कौन-कौन हैं । इस प्रकार जोरापोखर थाना शांति समिति की लिस्ट पूर्ण नहीं है । शांति समिति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है ।